Broken Heart Syndrome: How Emotional Trauma Can Harm Your Heart. Broken heart symptoms, such as chest tightness and shortness of breath, can seem like a heart attack. Losing a loved one can be emotionally devastating. It’s rare, but sometimes an overwhelming loss can affect physical health, including the heart, too.
ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम, जान भी ले सकता है आपका 'दिल टूटना'। देशभर में पिछले कुछ समय से ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के कैसेज ज्यादा देखने को मिले है। इसे आमतौर पर मेडिकल टर्म में 'टाकोटसूबो सिंड्रोम' भी कहा जाता है। ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम एक ऐसी ही बीमारी होती है जिसमें किसी चीज से आघात होने पर हार्ट का एक भाग अस्थायी रूप से कमजोर हो जाता है। अक्सर यह स्थिति तब होती है जब मानसिक अवसाद अधिक हो जाता है। इसलिए अक्सर लोगों को खुश रहने की सलाह दी जाती है।
#HeartBreak #MentalHealth #Relationship